खेल

Ipl 2023 Faf Du Plessis Virat Kohli Shubman Gill Contender For Orange Cap Mohammed Siraj Rashid Khan Include For Purple Cap Race

IPL 2023, Orange and Purple Cap: आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप के लिए रेस अब और रोमांचक हो गई है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टॉप-3 में एंट्री कर ली है. जिसकी वजह से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की चुनौती बढ़ गई है. 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 49 रन की पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग में हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि इस समय ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. 

शुभमन की टॉप-3 में एंट्री

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं जिनमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन रहा है. शुभमन ने ऑरेंज कैप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. वहीं विराट कोहली भी इस सीजन में अब तक 333 रन बना चुके हैं. हालांकि ऑरेंज कैप पर फाफ डु प्लेसिस का कब्जा बरकरार है. डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में अब तक 422 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं.

ऐसी है पर्पल कैप की रेस

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पर्पल कैप मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज के पास है. उन्होंने 16वें सीजन में 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. हालांकि सिराज को राशिद खान, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे से कड़ी टक्कर मिल रही है. इन तीनों गेंदबाजों ने भी 14-14 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं. वह अब तक 13 विकेट झटक चुके हैं. 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीएसके के तुषार देशपांडे के पास पर्पल कैप हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा.  

यह भी पढ़ें…

DC vs SRH: दिल्ली के खिलाफ जीत से बेहद खुश हैं SRH के कप्तान, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button