विश्व

Due To Floods In China Hebei 29 Dead 16 Missing

China Floods: चीन के हेबेई प्रांत में बाढ़ तबाही मचाये हुए है. अब तक यहां बाढ़ के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही हेबेई में बाढ़ की वजह से 16 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. चीन के सरकारी मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में इस क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. 

ग्लोबल टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 10 अगस्त तक हेबेई प्रांत में आपदाओं के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के चलते चीन के हेबेई प्रांत को करीब 95.811 बिलियन युआन के नुकसान का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार, खतरे को देखते हुए 17 लाख लोगों को यहां से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बाद पुनर्निमाण के काम में  करीब दो साल का समय लग सकता है. 

गवर्नर ने बताया गंभीर प्राकृतिक आपदा 

प्रांत के अधिकारियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों, बाढ़ पीड़ितों और उनके प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. हेबेई प्रांत के कार्यकारी उप-गवर्नर झांग चेंगझोंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हेबेई प्रांत में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है. लंबे समय तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंभीर आपदा की स्थिति पैदा हो गई है.

अधिकारी अलर्ट पर 

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शुक्रवार को आपदा रोकथाम और राहत के लिए तत्काल 1.46 बिलियन युआन का अतिरिक्त आवंटन किया. प्रांत में बाढ़ शुरू होने के बाद से अधिकारी अलर्ट पर हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है.  बता दें कि बाढ़ के कारण क्षेत्र के कई घरों और बिल्डिंग्स में पानी भर गया है. साथ ही कई दुकानों, ऑफिसों और स्कूलों में भी पानी भर गया है. हेबेई में जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. 

ये भी पढ़ें: Jail In China: चीन की जेल में बंद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने बताई दर्दनाक कहानी, इस तरह की यातनाएं दे रहा बीजिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button