जंगल गए, प्रेमी ने प्रेमिका की मांग सिंदूर से भरी, फिर फंदे से झूल गए दोनों… ऐसे खत्म हुई लव स्टोरी


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रेमी जोड़ों के आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां फिर एक जोड़े ने परिवार और समाज से रिश्ता तोड़ते हुए मौत को गले लगा लिया. दोनों की लाश घर से दूर जंगल में पेड़ से लटकती मिली. मौत से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी थी. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने पहले शादी की उसके बाद आत्महत्या कर ली. चर्चा है कि दोनों का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे. दोनों एक ही समुदाय और एक ही जाति के थे. इसलिए उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे.
मामला पिपरी थाना अंतर्गत पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला का बताया जा रहा है. यहां एक चरवाहे ने पेड़ से लटकते लड़का और लड़की के शव देखे तो हड़प्रद रहा गया. तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जांच पड़ताल शुरू की गई तो इन दोनों की शिनाख्त राजकुमार खरवार उम्र 22 और मनीषा खरवार उम्र 20 के रूप में हुई.
सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि जब दोनों के शव पेड़ से उतारे गए तो देखा कि युवती की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. दोनों के बीच काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था. परिवार के लोग दोनों को दूर रहने और समझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से दूर रहने के लिए तैयार नहीं था.
एक महीना पहले भी गांव में पंचायत बुलाई गई थी और दोनों को एक दूसरे से दूर रहने के लिए फरमान सुनाया गया था. तब जाकर प्रेमी जोड़े ने कहा कि हम अब कभी नहीं मिलेंगे और न ही एक दूसरे से कोई संबंध रखेंगे. लेकिन फरमान सुनाए जाने के एक हफ्ते के अंदर ही प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया.
अशोक-सीता ने भी लगाई फांसी
सोनभद्र में प्रेमी जोड़ों द्वारा सुसाइड का यह तीसरा मामला सामने आया है. 13 मई को सोनभद्र के डाला चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी में एक साथ एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए मिले थे. दोनों शव तेंदू के पेड़ पर गमछा और दुपट्टा के सहारे लटके हुए थे. आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय अशोक खरवार पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण खरवार के रूप में हुई. वहीं, युवती की पहचान 18 वर्षीय सीता कुमारी पुत्री राम सागर खरवार के रूप में हुई. दोनों गड़वानी के रहने वाले थे.
8 मई को भी मिले थे शव
सोनभद्र में आठ मई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां मुरैला गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लड़के की पहचान 17 वर्षीय दशरथ के रूप में हुई थी, जबकि लड़की की पहचान 15 वर्षीय चिंता के रूप में हुई थी. दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार से शादी की अनुमति नहीं मिलने पर मौत को गले लगा लिया.