घर से रुपये चोरी कर गर्लफ्रेंड पर लुटाता है पति, विरोध करने पर पत्नी और बेटी को निकाला बाहर | Bareilly Husband steals money home spends on girlfriend wife daughter out house


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पति पर घर से रुपये चोरी कर गर्लफ्रेंड पर लुटाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर पति ने पत्नी संग मारपीट की. बेटी समेत पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. पति से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. एसएसपी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
बरेली के थाना बरादरी क्षेत्र के संजयनगर की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है. महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो चुके हैं. आठ साल की उनकी एक बेटी है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं. पति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता है.
पति का दूसरी महिला के साथ है अवैध संबंध
साथ ही पीड़ित महिला ने कहा कि वह घर में बचत के लिए जो भी रुपये रखती है. उन रुपयों को पति चोरी कर ले जाता है. पूछने पर मारपीट करता है. घर से भगाने की धमकी भी देता है. महिला का आरोप है कि उसके पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है. उस महिला पर ही चोरी किए हुए रुपये लुटाता है. इस बात को ससुरालवाले भी जानते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कहते है.
धक्का देकर मां-बेटी को घर से निकाला बाहर
बुधवार की रात आठ बजे पीड़िता जब अपनी ससुराल पहुंची. तब पति सास, जेठ, देवर, ननद उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट करने का कारण पूछा तो आरोपियों ने धक्का देकर मां-बेटी को घर से निकाल दिया. महिला ने शिकायती पत्र देकर ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले पर बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड की कर दी हत्या, मोबाइल में फेक मैसेज देख फांसी पर झूली गर्लफ्रेंड