Meha Patel Fiancee Of Axar Patel Is A Qualified Dietitian And Nutritionist By Profession

Axar Patel Fiancee Meha Patel: केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, दोनों खिलाड़ी परिवारिक कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल 23 जनवरी को अथिया शेट्टी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं. इस वजह से दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे.
कौन हैं मेहा पटेल?
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल की शादी मेहा पटेल से हो रही है. दरअसल, केएल राहुल की होने वाली वाइफ को तकरीबन सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं, लेकिन अक्षर पटेल की होने वाली वाइफ को संभवतः इतने लोग नहीं जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अक्षर पटेल की होने वाली वाइफ मेहा पटेल कौन हैं? मेहा पटेल एक पेशेवर डाइटिशियन हैं. मेहा पटेल ने पिछले दिनों अक्षर पटेल के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर किए थे. मेहा पटेल ने इन इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कई डाइट प्लान शेयर किया है. इसके अलावा डाइट से रिलेटेड जानकारी शेयर करती रहती हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज में राहुल-अक्षर नहीं होंगे टीम का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को होगी जबकि मेहंदी समेत बाकी रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. वहीं, अब अक्षर पटेल की शादी की खबरें आ रही हैं. बहरहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस सीरीज में केएल राहुल के अलावा अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. फिलहाल, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही हैं. टीम इंडिया पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-