उत्तर प्रदेशभारत

BJP कहती थी हम राम को लाए हैं, अयोध्या सांसद बोले जनता ने दिया जवाब | SP MP from ayodhya awadhesh prasad attacked bjp akhilesh yadav

BJP कहती थी हम राम को लाए हैं, अयोध्या सांसद बोले- जनता ने दिया जवाब

अवधेश प्रसाद.

लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को पछाड़ दिया है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा फैजाबाद लोकसभा सीट को लेकर है, जहां सपा ने जीत दर्ज की. बता दें कि इस क्षेत्र का अयोध्या भी एक हिस्सा है. यहां से चुनाव जीतने वाले अवधेश प्रसाद, सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54 हजार 567 वोट से मात दी.

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी जल्दी ही अपने सांसदों की बैठक बुलाएगी. लेकिन फिलहाल सासंदों की कोई बैठक नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस जीत से बहुत खुश हैं. अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या की जनता ने ‘राम को लाने वाला’ बोलने पर जवाब दिया है. सपा सांसद ने कहा कि मेरे परिवार में कई लोगों के नाम के आगे राम लगा है.

संविधान के मुताबिक काम करें पीएम-सीएम

उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम संविधान के मुताबिक़ काम करें. सामान्य सीट पर दलित को टिकट देने का दिल सिर्फ अखिलेश यादव दिखा सकते हैं. प्रसाद ने कहा कि मैंने टिकट पाने के दिन, पर्चा दाखिल करने के दिन फिर मतगणना के दिन और जीत पर हनुमान गढ़ी के दर्शन किए.

सरकार ने बाहरी लोगों को बसाया

अयोध्या के लोगों ने सरकार को उनका घर, दुकान, मकान तोड़ने का जवाब दिया है. सरकार ने अयोध्या में बाहरी लोगों का लाकर बसा दिया है. मुझे जनता के काम करने हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अयोध्या की सीट की चर्चा है. मुझे हर समाज का वोट मिला है.

बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

अवधेश प्रसाद उत्तर प्रदेश में सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले एकमात्र दलित उम्मीदवार थे. अवधेश प्रसाद की जीत को सपा और इंडिया ब्लॉक की वैचारिक जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अयोध्या, जहां राम मंदिर स्थित है, बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button