गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगा रहा था आग… फैंटम टीम ने ऐसे बचाया ब्लास्ट | meeruth news a mad youth tried to set fire to a truck filled with 350 cylinders in up stwat


मेरठ में सिरफिरे युवक ने सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगाने की कोशिश की
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम से है जहां क्षेत्र को दहलाने की कोशिश की गई. गुरुवार को एक सिरफिरा युवक ने 350 गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक में आग लगाने की कोशिश कर रहा था. गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर जब आग लगाने वाले व्यक्ति पर पड़ी तो वह व्यक्ति कार में बैठकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने रोका तो आरोपी ने उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की. पूरी घटना पास में लगे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है.
गुरुवार रात को इलाके में सूर्य गैस एजेंसी पर एक सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा हुआ था, जिसमें लगभग 350 घरेलू गैस सिलेंडर थे. शुक्रवार की सुबह सिलेंडर उतारे जाने थे. ट्रक ड्राइवर गोदाम के बाहर ट्रक खड़ा करके सो गया. आरोप है की रात 2 बजे के आसपास सफेद स्विफ्ट कार वहां पहुंची. कार से एक युवक बाहर निकला और उसने ट्रक के पिछले टायर के पास रखे प्लास्टिक के कट्टे मे आग लगा दी.
पुलिस पर हमले की कोशिश
आग लगाने के बाद युवक अपनी कार में बैठकर भागने लगा तभी हेड कांस्टेबल शिवकुमार और विकास की नजर युवक पर पड़ी. दोनों कांस्टेबल उस युवक को रोकने की कोशिश करते हैं तो आरोपी उनके ऊपर कार चढ़ाने लगा. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. आरोपी फरार हो जाता है. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी आग लगाते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. मेरठ के एसपी देहात कमलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार आरोपी की पहचान कर ली गई है. इस संबंध में थाना गंगानगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. फैंटम कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. एसपी देहात के अनुसार, आरोपी इससे पहले भी अपराधी घटनाओं में शामिल रहा है.