विश्व

US President Joe Biden Private Office Classified Documents Found From Residence US President Biden

US President Classified Documents: व्हाइट हाउस ने गुरुवार को स्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास और उनके निजी कार्यालय से देश के गोपनीय दस्तावेज मिले हैं. यह दस्तावेज वाशिंगटन डीसी में उनके निजी कार्यालय से बरामद किए गए हैं, दस्तावेज उस समय के हैं जब वह 2009 से 2016 के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. अब इन दस्तावेजों को लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है.

राष्ट्रपति बाइडेन के वकीलों का कहना है कि उन्हें नवंबर में वाशिंगटन डीसी में बाइडेन के निजी कार्यालय ‘पेन बिडेन सेंटर’ से सरकारी दस्तावेज मिले थे. इन दस्तावेजों का इस्तेमाल जो बाइडेन ने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में 2017 से 2019 तक मानद प्रोफेसर रहते हुए किया था. इन दस्तावेजों को लेकर वकीलों ने कल रात समीक्षा पूरी की.

ओबामा-बाइडेन प्रशासन के समय के रिकॉर्ड
दस्तावेजों की समीक्षा के दौरान वकीलों ने बाइडेन के व्यक्तिगत और राजनीतिक पत्रों के साथ में ओबामा-बाइडेन प्रशासन के समय के रिकॉर्ड भी पाए. जो बाईडेन के एक वकील रिचर्ड साउबर ने कहा, “इनमें से एक को छोड़कर बाकी के सभी दस्तावेज राष्ट्रपति के विलमिंगटन निवास गैरेज में स्टोर में पाए गए थे. वहीं, बगल के कमरे में रखे हुए दस्तावेजों के बीच में एक पेज वाला अहम दस्तावेज मिला है. उनके रेहोबोथ बीच वाले घर से कोई दस्तावेज नहीं मिला.”

वकील रिचर्ड साउबर ने कहा, जैसा कि पेन-बिडेन सेंटर के मामले में किया गया था, कानून विभाग को इसकी तुरंत जानकारी दी गई थी और वकीलों ने इन दस्तावेजों को कब्जे में लेने के लिए कानून विभाग को बुलाया. 

news reels

राष्ट्रपति बाइडेन ने मेक्सिको में सोमवार (9 जनवरी) को मीडिया से कहा था कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि कुछ वर्गीकृत दस्तावेज उनके निजी दफ्तर में पाए गए थे. हालांकि मुझे नहीं पता कि दस्तावेजों में क्या हैं? राष्ट्रपति ऑफिस ‘व्हाइट हाउस’ के स्पेशल वकील रिचर्ड सॉबर ने एक बयान में कहा कि नवंबर 2022 में पेन बाइडेन सेंटर में सरकारी दस्तावेज मिलने के बाद और जस्टिस डिपार्टमेंट के साथ निकटता से समन्वय करते हुए, राष्ट्रपति के वकीलों ने बाइडेन के विलमिंगटन, डेलावेयर आवासों की तलाशी ली.

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये दस्तावेज किससे संबंधित हैं या उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US Prez Joe Biden) के निजी दफ्तर में क्यों ले जाया गया था. 

यह भी पढ़ें: 3 साल में पहली बोइंग 737 मैक्स फ्लाइट ने चीन में उड़ान भरी, जानिए इसकी खासियत

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button