main hoon na movie audition rakhi sawant wear bikini under burka farah khan said camera was shaking

Rakhi Sawant Audition: शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म मैं हूं ना को कमर्शियली सक्सेस मिली थी. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी सराहा था. फिल्ममेकर फराह खान ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा संग बातचीत में उन्होंने राखी सावंत की एंट्री और ऑडिशन के बारे में बताया था.
राखी सावंत के ऑडिशन का किस्सा
फराह खान ने बताया था- ‘मैं हूं ना में सभी का बेस्ट एक्सपीरियंस रहा था. राखी सावंत शूटिंग शुरू होने के दो दिन बाद ही आई थीं. पहले एक और लड़की थी. हम लोग प्लान करके गए थे. लेकिन फिर लड़की की मम्मी ने कहा कि इसे बड़े होटल में रखो, जहां शाहरुख खान रह रहे हैं. उस लड़की के शूटिंग शुरू होने से पहले ही नखरे शुरू हो गए थे.’
‘फिर मैंने बॉम्बे फोन किया और पूछा कि लास्ट किसका ऑडिशन लिया था. वो राखी सावंत थीं. राखी बुर्का पहनकर आई थी ऑडिशन के लिए. मेरे असिस्टेंट ने मुझे वीडियो दिखाया, जिसमें वो राखी को बोल रहा है कि मैम ये हॉट लड़की का रोल है. तो राखी ने कहा कि आप सिर्फ कैमरा चालू करिए. फिर उसने जो बुर्का निकाला तो पूरा कैमरा हिलने लगा. क्योंकि अंदर वो बिकिनी पहनकर आई थी.’
इस पर मुकेश ने कहा कि अच्छा ये पूरा प्लान था. फराह ने बताया था कि उन्होंने राखी को इसीलिए कास्ट नहीं किया था क्योंकि उसके ऑरेंज बाल थे. लेकिन जब वो दार्जिलिंग आई तो सभी टेंशन में थे कि कैसे उसे कवर करेंगे. मेकर्स ने उसे स्वेटर दिया लेकिन राखी शोऑफ करना चाहती थी. फराह ने कहा कि राखी के साथ काम करना मजेदार था. उसकी एक रिक्वेस्ट की थी वो गाने में शाहरुख के साथ या पीछे खड़ी रहना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान के सिर्फ इस एक्टर ने किया टीवी में काम, इस माइथोलॉजिकल शो में आए थे नजर