लाइफस्टाइल
गिलोय काढ़ा: बारिश के मौसम में बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्युनिटी का मजबूत होना जरूरी होता है. इसमें गिलोय आपकी मदद कर सकता है. शरीर से बुखार भगाने के लिए आप गिलोय का काढ़ा पी सकते हैं. एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी पायरेटिक गुणों के कारण ये बुखार को आने ही नहीं देता है.

नीम की पत्तियां: हर दिन अगर आप नीम की पत्तियां खाते हैं तो तेज बुखार, मलेरिया, फ्लू , डेंगू और वायरस समेत कई संक्रमण को आसानी से ठीक कर सकते हैं. इन पत्तियाों में बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने की क्षमता होती है.