खेल

ipl 2025 dc vs srh seeing sunrisers hyderabad flop batting against delhi capitals former Indian cricketer harbhajan singh took a jibe

IPL 2025 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 163 रनों पर ढेर हो गई, जबकि टीम में शामिल विस्फोटक बल्लेबाजों को देखकर कहा जा रहा है कि टीम का लक्ष्य इस बार 300 स्कोर करने का है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के 5 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी का बड़ा विकेट शामिल है. हैदराबाद की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर 300 बनाने की सोचकर खेलोगे तो 150 भी नहीं बनेंगे.

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है, दोपहर में ओस भी कोई असर नहीं डालती इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया. अभिषेक शर्मा (1) पहले ही ओवर में तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए. इसके बाद स्टार्क ने ईशान किशन (2), नितीश कुमार रेड्डी (0) को भी सस्ते में आउट किया. ट्रेविस हेड (22) भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. 

हरभजन सिंह ने SRH टीम पर कसा तंज! 

सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट हेड के रूप में 37 रन पर गिरा. टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप हुआ. टीम की बुरी हालत पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर 300 बनाने की सोचकर खेलोगे तो 150 भी नहीं बनेंगे. उनके साथ मौजूद सुरेश रैना ने भी ये बात दोहराई.

आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल (287) बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ही है. टूर्नामेंट के टॉप 3 बड़े टोटल इसी टीम के नाम है, जिसमें एक इसी सीजन (IPL 2025) के पहले मैच में बना था. 23 मार्च 2025 को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भी कप्तान पैट कमिंस ने भी इशारों में कहा था कि उनकी टीम का लक्ष्य इस बार 300 स्कोर बनाने का है.

मिचेल स्टार्क का आईपीएल में बेस्ट स्पेल

मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवरों में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. ये उनका आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. उनके आलावा कुलदीप यादव ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कुलदीप ने अनिकेत वर्मा का भी विकेट लिया, जिन्होंने हैदराबाद के लिए सबसे अधिक 74 रनों की पारी खेली.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button