उत्तर प्रदेशभारत

गंगा एक्सप्रेसवे का कितना काम हुआ पूरा, कितना बाकी, कहां-कहां होगा लिंक? पढ़ें पूरी जानकारी

गंगा एक्सप्रेसवे का कितना काम हुआ पूरा, कितना बाकी, कहां-कहां होगा लिंक? पढ़ें पूरी जानकारी

गंगा एक्सप्रेस-वे (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इसका नाम गंगा एक्सप्रेसवे है. गंगा एक्सप्रेसवे का काम 79 फीसदी तक पूरा हो चुका है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी है. यूपीडा की ओर से बताया गया है कि एक्सप्रेसवे के अर्थ वर्क का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ग्रेन्यूलर सब बेस (GSB) का काम 85 फीसदी और डेंस बिटुमिनस मैकाडम (DBM) का काम 82 फीसदी पूरा किया जा चुका है.

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होगा. ये एक्सप्रेसवे प्रयागराज में एनएच 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास समाप्त होगा. गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. गंगा एक्सप्रेसवे जिन जिलों से होकर गुजरेगा उसमें मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

एक्सप्रेसवे पर रात में फ्लेन कर सकेंगे लैंडिंग

ये भी पढ़ें

गंगा एक्सप्रेसवे की एयरस्ट्रीप पर वायुसेना के फाइटर फ्लेन आवश्यकता पड़ने पर रात के समय भी लैंड कर सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे पर देश की ये पहली ऐसी एयरस्ट्रीप होगी, जहांं वायुसेना के फाइटर विमानों के लिए ये सुविधा होगी. एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रीप तैयार हो चुकी है. ये 3.50 किलोमीटर की ये एयर स्ट्रीप एक्सप्रेसवे पर शहाजहांपुर में तैयार की गई है. एयरस्ट्रीप के दोनों किनारों पर 250 कैमरे लगाए जाएंगे.

सीएम योगी किया एयरस्ट्रीपका निरिक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एयरस्ट्रीप का निरिक्षण किया. इस एयरस्ट्रीप पर दो मई को एयर शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान फाइटर विमानों की रात में लैंडिंग भी कराई जाएगी. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे के काम की प्रगति के बारे में भी जाना. उन्होंने शहाजहांपुर, हापुड़ और हरदोई के विभिन्न निर्माण खंडों का निरिक्षण किया.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

साथ ही सीएम योगी ने यूपीडा और एक्सप्रेसवे के निर्माण के काम में लगी एजेंसियों को निर्देश दिया कि इसका काम उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा. एक्सप्रेसवे को फार्रुखाबाद से लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड से जोड़ने का काम किया जाएगा.

इन एक्सप्रेसवेज से जुड़ेगा

वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नवंबर माह में गंगा एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होगा. वहीं अधिकारियों का कहना है इसे दिल्ली से आ रहे यमुना एक्सप्रेसवे के साथ ही पूर्वांचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मैं पाकिस्तान की बेटी थी, सीमा हैदर की इस बात पर पहले पति का जवाब- मेरे चारों बच्चे पाकिस्तानी हैं, उन्हें भेजें, भारत में



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button