मनोरंजन

Jaya Bachchan Lashes Out On Paparazzi At Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Premiere Alia Bhatt Ranveer Singh Abhishek Bachchan

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Premiere: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. वहीं इससे पहले फिल्म के प्रीमियर पर कई सेलेब्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद रहे.

फिल्म को लेकर पहले से अच्छी खासी चर्चा है और रणवीर और आलिया के फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचीं दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन पैपराजी पर कुछ ऐसी भड़कीं कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

प्रीमियर पर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन
दरअसल जया बच्चन भी फिल्म में काम कर रही हैं और वो बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म प्रीमियर शो देखने पहुंचीं थीं. एक्ट्रेस को देखते ही बाहर खड़े पैपराजी उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे. पैपराजी तस्वीरें क्लिक करने के लिए जया बच्चन का बार-बार नाम ले रहे थे. इससे इरिटेट होकर जया बच्चन उनपर भड़कते हुए दिखाई दीं और पैपराजी से बोली कि, ‘मैं बहरी नहीं हूं.’

मैं बहरी नहीं हूं – जया बच्चन
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जया बच्चन पीछे छूट गए अभिषेक का इंतजार करने के लिए रुकती हैं तो इसी बीच में खड़े पैपराजी लगातार उनका नाम लेकर फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं. इसके बाद जया बच्चन झुंझलाकर कहती हैं कि, ‘मैं बहरी नहीं हूं, अच्छे से सुन सकती हूं.’ हालांकि इसके बाद अभिषेक भी पहुंच जाते हैं और दोनों तेजी के साथ बिना तस्वीरें क्लिक करवाए आगे बढ़ जाते हैं. 


28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
उधर इस फिल्म की बात करें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर तो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि थिएटर्स में फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.

यह भी पढ़ें-

‘आंधी’…इंदिरा गांधी की घोषणा पर बैन कर दी गई थी ये फिल्म, इन पर भी चला था सरकारी ‘हंटर’?

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button