टेक्नोलॉजी

Quantum Computing Based Telecom Link Is Now Activated Hackers Will Get 10 If Finds A Loop Hole

What is Quantum Computing? बीते सोमवार को टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क लिंक की शुरुआत की. ये टेलीकॉम नेटवर्क लिंक संचार भवन और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के बीच शुरू किया गया है. यानी इस लिंक के जरिए इन दोनों जगह कम्युनिकेशन किया जाएगा. क्वांटम कंप्यूटिंग एक नई तरह की टेक्नोलॉजी है जिसका अभी परीक्षण चल रहा है. यदि ये सफल रहता है तो टेलीकम्युनिकेशन में ये एक नया आयाम लेकर आएगा.  खास बात ये है कि सरकार इस क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क को हैक करने वाले व्यक्ति को 10 लाख का इनाम भी ऑफर कर रही है. यानि अगर कोई हैकर इस टेक्नोलॉजी में खामिया निकालता है तो उसे सरकार पैसे देगी. जितनी बार कोई हैकर इस लिंक में खामी खोजेगा उसे उतनी बार 10 लाख की प्राइज मनी दी जाएगी. 

क्या है क्वांटम कम्प्यूटिंग?

क्वांटम कंप्यूटिंग को सुनने के बाद आप सभी इसका मतलब जानने के लिए इच्छुक होंगे. एकदम सरल शब्दों में अगर हम आपको समझाएं तो क्वांटम कंप्यूटर फिजिक्स के क्वांटम नियम से इंस्पायर्ड है. इस तरह के कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर से काफी ज्यादा एडवांस और तेजी से चीजों को प्रोसेस करते हैं. क्वांटम कंप्यूटिंग पर बेस्ड लिंक के जरिए जानकारी केवल वही व्यक्ति जान सकता है जिसके पास लिंक का कोड हो. यदि इस कोड को कोई ब्रेक करने की कोशिश करता है तो सेन्डर या रिसीवर दोनों को इस बात की जानकारी पता लग जाती है और कोड बदल जाता है.

फिलहाल क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड नेटवर्क लिंक की शुरुआत छोटे स्तर पर की गई है. यदि ये कारगर रहता है तो आने वाले समय में इसका इस्तेमाल अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है. इससे फायदा ये होगा कि हैकर्स सिस्टम को ब्रेक नहीं कर पाएंगे और लोगों की जानकारी सिक्योर रहेगी. 

जल्द आएगा भारत में बना AI चैटबॉट

दरअसल, इस इवेंट में टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से ये सवाल पूछा गया था कि क्या भारत में एआई टूल चैटबॉट जैसा कुछ आ सकता है तो इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ सप्ताह इंतजार कीजिए, एक बड़ी घोषणा होगी. यानि जल्द भारत में बना AI चैटबॉट लॉन्च हो सकता है.

live reels News Reels

यह भी पढें: FB और Insta पर ब्लू टिक पाने के लिए वेब और एंड्रॉइड यूजर्स को भरने होंगे इतने रुपये, कीमत ट्विटर से भी ज्यादा !

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button