उत्तर प्रदेशभारत

UP: बस की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बीच सड़क पर मची चीख पुकार; 15 घायल | saharanpur Tractor trolley full devotees overturned due collision with bus screams heard 15 injured-stwma

UP: बस की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बीच सड़क पर मची चीख-पुकार; 15 घायल

टक्कर मारने वाली बस को पुलिस ने कब्जे में लिया

सहारनपुर जिले के देवबंद में माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में महिलाओं सहित 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमे 6 लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायलों को देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना जानसठ के राजपुरा गांव से करीब 15 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर माता शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनका ट्रैक्टर सहारनपुर-मुजफ्फनरगर स्टेट हाईवे-59 स्थित मेपल्स एकेडमी के समीप पहुंचा तभी तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी. बस की टक्कर से ट्रॉली सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे के बाद ट्रॉली में सवार श्रध्दालुओं में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

ये हुए घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों में मोहित कुमार, हिमांशु, ज्योति, धर्मवीर, पूजा, शिवराम कश्यप, ऋतिक सहित करीब 15 लोग शामिल हैं. घायलों को देखने के लिए राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह देवबंद अस्पताल पहुंचे. वहीं देवबंद एसडीएम और सीओ ने हादसे की जानकारी जुटाई.

पुलिस ने चालक-परिचालक को लिया हिरासत में

पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस के चालक व परिचालक को हिरासत में लिया गया है. बस को भी कब्जे में ले लिया है. राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के लिए रेफर किया गया है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली का ये पहला हादसा नही है. कुछ दिन पूर्व भी सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई थी. इस हादसे में कई लोगों की जान गई थी. जिला प्रसाशन से लेकर यूपी सरकार तक लोगो से अपील कर चुकी है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को सिर्फ कृषि कार्यो के उपयोग के लिए ही प्रयोग किया जाए. लेकिन उसके बावजूद भी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: UP: सर्राफा व्यापारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, सोना-चांदी समेत लूटे 80 हजार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button