कानपुर: ऑफर नौकरी का, रुपए युवक से ले लिए… साइबर ठगों ने एकाउंट से उड़ाए 6 लाख | Kanpur Offered work from home cyber crime thugs stole 6 lakh rupees on bank account


सांकेतिक तस्वीर
साइबर क्राइम के शिकंजे में कानपुर के युवा दिनों-दिन फास्ट होते जा रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़े युवा लोगों को तरह-तरह का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं. लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा ले रहे हैं. ऐसे ही कानपुर के एक युवक ने घर बैठे रुपए कमाने के चक्कर में 6 लाख रुपए से ज्यादा की रकम गवां दी. कानपुर में लगातार साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के प्रति साइबर एक्सपर्ट जागरूक जरूर कर रहे हैं. युवा घर बैठकर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आकर इन लोगों के निशाने पर आ रहे हैं.
ताजा मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक को साइबर ठगों ने घर बैठकर नौकरी करने का लालच दिया. उसे लाखों की कमाई का भी स्कीम बताई. इसके बाद युवक ने शुरुआत में 10000 से काम शुरू कर दिया. प्रॉफिट की रकम मिलते ही उसने अपने अलग-अलग बैंक खातों से 6 लाख 27 हजार रुपये लगा डाले. उसके बाद युवक को कोई भी प्रॉफिट रिफंड नहीं आया.
लाखों की ठगी के बाद डिप्रेशन में चला गया युवक
साइबर ठगों से रुपए मांगने पर आनाकानी शुरू कर दी. इससे युवक को एहसास हो गया कि उसके साथ बड़ी ठगी हो गई है. इसके बाद युवक ने कानपुर के साइबर क्राइम थाने में संपर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ठगों को ट्रैक करने में जुटी हुई है. 6 लाख से ज्यादा की रकम चली जाने के बाद युवक डिप्रेशन में चला गया है.
वेबसाइट का दिया लॉगिन पासवर्ड
कानपुर के बर्रा दो निवासी ऋषभ शुक्ला को पिछले महीने टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था. इस पर घर बैठे नौकरी कर के लाखों रुपए कमाने का उन्हें ऑफर दिया गया. उसे एक वेबसाइट का लॉगिन पासवर्ड दिया गया. इसके बाद ऋषभ ने 10000 से 20000 रुपये जमा कर दिए. बदले में उसे प्रॉफिट का पैसा मिल गया.
पैसा लौटाने में की आनाकानी
ऋषभ को जब भरोसा हो गया तो उसने ज्यादा रुपये कमाने के लालच में आकर अपने अलग-अलग बैंक खाते से 6 लाख 27 हजार रुपए जमा कर दिए. इसके बाद उसे कोई प्रॉफिट नहीं आया. उसने ठगों से संपर्क करके पैसा लौटाने की बात कही. ठगों ने पैसा लौटाने में आनाकानी शुरू कर दी. साथ ही उसे धमकी भी दे डाली. तब ऋषभ को एहसास हुआ कि उसके साथ लाखों की ठगी हो गई.
ये भी पढ़ें: ताजमहल में घूमना हुआ फ्री, नहीं लगेगा कोई टिकट, जानें कब और कैसे मिलेगी एंट्री