टेक्नोलॉजी

this telecom company unlimited data benefits on existing prepaid plans in selected states check details

Vi Unlimited Data: वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड डेटा देने का फैसला लिया है. यानी अब Vi यूजर्स बिना किसी चिंता के डेटा यूज कर सकेंगे. कंपनी ने डेटा यूज पर कोई लिमिट नहीं रखी है. बताया जा रहा है कि कंपनी फिलहाल ट्रायल के तौर पर ये डेटा पैक लेकर आई है. माना जा रहा है कि आगे चलकर सभी यूजर्स के लिए ये बेनेफिट लागू किया जा सकता है. आइये कंपनी के इस ऑफर के बारे में जानते हैं.

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Vi अब 365 रुपये से अधिक का रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा देगी. यानी कंपनी के 365 रुपये, 379, 407, 449, 408, 469, 649, 979, 994, 996, 997, 998 और 1198 रुपये के प्लान पर यह ऑफर दे रही है. गौरतलब है कि ये प्लान पहले से चलते आ रहे हैं. अब इन पर नए बेनेफिट का ऐलान किया गया है. फिलहाल यह ऑफर मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में चलाया जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी आगे चलकर इसे पूरे देश में लागू कर सकती है.

4G डेटा का मिलेगा लाभ

Vi देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और अभी तक यह अपने यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी ही प्रदान कर रही है. मार्च से कंपनी देश के 75 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने जा रही है. नए ऑफर को तब तक ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

जियो ने बढ़ाई ऑफर की डेडलाइन

रिलायंस जियो ने भी अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने नए साल के मौके पर लाए 2025 रुपये के रिचार्ज प्लान की डेडलाइन बढ़ा दी है. पहले यह रिचार्ज ऑफर 11 जनवरी तक वैलिड था. अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है. इस प्लान में 200 दिन की वैलिडिटी के साथ 500GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

2 साल तक फ्री में YouTube Premium, इस कंपनी ने कर दिया धमाल, देखें प्लान्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button