भारत

Lok Sabha Elections: BJP नेताओं की टोपी के बाद अब कुर्ते और शर्ट की पॉकेट पर दिखेगा 'कमल' का चिह्न, लोकसभा चुनाव के लिए खास तैयारी


<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Elections 2024: </strong>गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल अपने नए-नए आइडियाज के लिए जाने जाते हैं. साल 2022 में उन्होंने बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल वाली कैप जारी की थी. इस बार अब वह कुर्ते और शर्ट की पॉकेट पर ‘कमल के फूल’ की ब्रांडिंग को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक, सीआर पाटिल ने सूरत से अपने लिए 5 शर्ट तैयार करवाई हैं. इनकी पॉकेट पर ‘कमल के फूल’ का स्पेशल लोगो छपवाया है. सफेद रंग की शर्ट पर काले रंग की बारीक छपाई से लोगो तैयारी किया गया है. खास बात ये हैं कि पाटिल जब संसद भवन में इस शर्ट को पहनकर पहुंचे थे तो सांसदों ने इसे खूब पसंद किया था और उनसे इस शर्ट की डिमांग भी की थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पदाधिकारियों की बीच बढ़ भी रही है मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गुजरात के पदाधिकारियों को तो बाकायदा कमल के फूल वाले लोगो के इस शर्ट और कुर्ते को पहनने के लिए&nbsp;निर्देश भी जारी किए गए हैं. राज्य के संगठन महामंत्री रत्नाकर ने भी ऐसे ‘कमल के फूल’ के ब्रांड वाली शर्ट और कुर्ते पहनने के लिए पार्टी अध्यक्ष की ओर से निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब इन शर्ट और कुर्तों की मांग पदाधिकारियों के बीच बढ़ने लगी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/cdfadecbfcdfa48979fe5d298bf0642a1690987381977696_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा नया आइडिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इन कुर्ते और शर्ट की ब्रांडिंग को&nbsp;आगामी <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.toplivenews.in/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a>-2024 की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है.&nbsp;सूत्रों के मुताबिक अभी पॉकेट पर ‘कमल के फूल’ की ब्रांडिंग शुरुआती चरण में है. पार्टी नेतृत्व को भी अगर ये ब्रांडिंग पसंद आती है तो इसे देश भर में आजमाया जा सकता है. माना जा रहा है कि ऐसा कुर्ता या शर्ट पहनने से बीजेपी के कार्यकर्ता भीड़ में भी अलग दिखेंगे और पार्टी का प्रचार भी होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इससे पहले जारी की थी ‘कमल के फूल’ वाली टोपी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि, बीजेपी की ‘कमल के फूल’ वाली टोपी के पीछे भी सीआर पाटिल का ही दिमाग था, तब उन्होंने उत्तराखंड की टोपी से प्रभावित होकर बीजेपी की टोपी की ब्रांडिंग की थी. गुजरात के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने पहली बार बीजेपी की ब्रांडिंग वाली टोपी प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.toplivenews.in/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को अहमदाबाद के एक रोड शो में पहनाई थी. इसके बाद आधिकारिक रूप से 2022 में इस टोपी को बीजेपी की आधिकारिक टोपी मान लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title="Nuh Violence: सीएम खट्टर बोले, ‘जिन्होंने भी नुकसान पहुंचाया, करेंगे वसूली’, मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर पल्ला झाड़ा" href="https://www.toplivenews.in/news/india/nuh-violence-haryana-cm-manohar-lal-khattar-promises-compensate-who-suffered-losses-monu-manesar-2465430" target="_self">Nuh Violence: सीएम खट्टर बोले, ‘जिन्होंने भी नुकसान पहुंचाया, करेंगे वसूली’, मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर पल्ला झाड़ा</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button