कानपुर: ढाबे पर खाने के बाद बिल को लेकर विवाद, गार्ड से रायफल छीनकर ग्राहक की मारी गोली | Kanpur dehat dhaba bill customer shot after snatching rifle guard young man shot dead-stwma


घटना के बाद ढाबे पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
कानपुर देहात में एक ढाबे पर बिल को लेकर हुए बवाल में ग्राहक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक अपने साथियों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था. गोली मारने वाला आरोपी बजरंग दल का जिला सह-सयोंजक और आरएसएस से जुड़ा हुआ है. वह ढाबा संचालक का दोस्त है. आरोपी ने ढाबे पर तैनात सुरक्षाकर्मी की रायफल से गोली मारी थी.
घटना कानपुर देहात के औधोगिक क्षेत्र रनिया उमरन गांव के निकट नेशनल हाइवे-2 स्थित पर उमरन ढाबे की है. शनिवार की रात ढ़ाबे पर योगेश पारिख अपने दोस्तों अजय राजावत, नीरज साहू, शिवम शर्मा और आसिम खा के साथ ढाबा पर खाना खाने आए थे. सभी ने मिलकर खाना खाया, फिर बिल देने के लिए काउंटर पर गए. बिल भुगतान को लेकर काउंटर पर विवाद हो गया. विवाद मारपीट में बदल गया.
सिक्योरिटी गार्ड की रायफल से मार दी गोली
बिल काउंटर के पास होटल संचालक का दोस्त पुष्पेन्द्र बैठा हुआ था. उसने समीप में बैठे गार्ड राधेश्याम शर्मा की रायफल छीनकर गोली चला दी. रायफल से चली गोली योगेश को जा लगी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने से ढाबे पर हडकंप मच गया. घायल योगेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखकर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान योगेश की मौत हो गई.
बजरंग दल का नेता है आरोपी पुष्पेन्द्र
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह औरैया जनपद का रहने वाला है. पुष्पेन्द्र कानपुर देहात का बजरंग दल से जिला सहसंयोजक है. वह आरआरएस से भी जुड़ा हुआ है. पुष्पेन्द्र सिंह की आरएसएस की शाखाओं में ढाबा संचालक के बेटे से मिलना हो गया था. इसी जुड़ाव से उसकी ढाबा संचालक से दोस्ती हो गई थी. पुष्पेन्द्र ढाबा पर ही रहता है.
(इनपुट-बृजेंद्र गुप्ता)
यह भी पढ़ें: BJP नेता के हत्या की साजिश रचने वाला ईनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मर्डर कराने की बताई वजह