कानपुर: जींस स्कर्ट पहने तो ‘नो एंट्री’, प्रिंसिपल ने जारी किया ड्रेस कोड | Uttar Pradesh Kanpur Polytechnic institute dress code No jeans no skirt stwn


कानपुर पॉलिटेक्निक में ड्रेस कोड लागू
शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड कई बार चर्चा का विषय बन चुका है, लेकिन कहीं ना कहीं शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान की गरिमा बनाए रखने की हिदायत दी जाती है. संस्थान अपनी ओर से इसलिए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू करती है. राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब वेस्ट जींस और टाइट फिटिंग के कपड़े पहनकर संस्थान में नहीं जा सकेंगे.
राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल मुकेश चंद्र आनंद के अनुसार संस्थान की पहचान उसकी ड्रेस से होती है इसलिए सभी छात्रों को इसका पालन करना होगा. फर्स्ट ईयर के छात्रों की कक्षाएं 15 सितंबर से चल रही हैं. सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड के बारे में पहले से ही जानकारी दी जा चुकी है. दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक की छूट फिलहाल छात्र-छात्राओं की दी गई है. इसके बाद संस्थान की ओर से लागू स्टील ग्रे कलर की पेंट सफेद शर्ट और ब्लू कलर का ब्लेजर या जैकेट को ड्रेस कोड में शामिल किया जाएगा.
इस यूनिफार्म को ना पहन के आने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए में गेट पर शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है. प्रिंसिपल का कहना है कि संस्थान में गुटखा तंबाकू और धूम्रपान करने वाले छात्रों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
प्रिंसिपल का कहना है कि संस्थान में वहां के रूल रेगुलेशन को ना फॉलो करने वाले स्टाफ व छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संस्थान में ड्रेस कोड लागू होने के बाद कई तरह की चर्चा का माहौल है. कुछ लोगों का मानना है कि ड्रेस कोड एक मानसिक अस्वस्थता को दर्शाता हैं.
वहीं संस्थान में आने वाले कुछ छात्र इसे अनुशासन का एक हिस्सा बता रहे हैं. वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि उनके ऊपर ड्रेस कोड को लेकर बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन संस्थान के प्रिंसिपल मुकेश चंद्र आनन्द सभी बातों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट कहते हैं कि छात्र पॉलिटेक्निक में पढ़ने आए हैं. उन्हें यहां के ड्रेस कोड और नियमों का पालन करना होगा. जो छात्र ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शहर में शादी करेंगी आमिर खान की बेटी, जनवरी में होगा कार्यक्रम