विश्व

Saudi Arabia Prince Turki Al Faisal Referred Indian Movement Of Wheel Condemning Israel And Hamas

Israel Palestine Conflict: मध्य पूर्व में हिंसा के मुद्दे पर सऊदी अरब के प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने हाल में अपने एक भाषण में ब्रिटिश कालीन भारत के विद्रोह और सविनय अवज्ञा आंदोलन का जिक्र किया. भारत में हुए विद्रोह और सविनय अवज्ञा ने ब्रिटिश साम्राज्य को नीचे ला दिया था. इसी के साथ अल-फैसल ने लोगों पर हमले के लिए हमास और इजरायल की निंदा की.

क्या कहा था  सऊदी अरब के प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल-फैसल ने कहा, ”सैन्य कब्जे वाले सभी लोगों को कब्जे का विरोध करने का अधिकार है, यहां तक ​​की जुझारू ढंग से भी.” उन्होंने कहा, ”मैं  फलस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करता हूं. मैं सविनय विद्रोह और सविनय अवज्ञा को पसंद करता हूं. इससे भारत में ब्रिटिश साम्राज्य और पूर्वी यूरोप में सोवियत साम्राज्य का पतन हो गया था…”

‘इस संघर्ष में कोई हीरो नहीं’

सऊदी अरब के पूर्व वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और खुफिया इकाई के पूर्व प्रमुख फैसल ने कहा, ”मैं हमास और इजरायल सरकार के एक्शन की निंदा करता हूं. इस संघर्ष में कोई हीरो नहीं हैं, केवल पीड़ित हैं.” इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने अमेरिका में बेकर इंस्टीट्यूट में एक भाषण दिया था, जिसमें ये बातें कही थीं.

हमास और इजरायल के बीच 16वें दिन जंग जारी

बता दें कि हमास के दक्षिणी इजरायल पर हमले के बाद से दोनों पक्षों के बीच जंग 16वें दिन जारी है. हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह दक्षिणी इजरायल में हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी थी.

इजरायल का कहना है कि वह हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर गाजा में एयरस्ट्राइक कर रहा है. स्थानीय मीडिया की कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इजरायल गाजा में जमीनी अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है.

हमास और इजरायल के बीच बने दर्दनाक हालात के चलते भारी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जंग के चलते गाजा में 4,651 फलस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1400 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हुई है. 

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल के टैंक से हो गया ‘मिसफायर’, मिस्र की सैन्य पोस्ट बन गई निशाना, अब जताया खेद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button