खेल

Tickets For FIH Hockey World Cup 2023 Sold Out In Rourkela Know Complete Details

Tickets for FIH Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में कुछ दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट करीब आ रहा है वैसे ही हॉकी फैंस का उत्साह चरम पर है. इस बार विश्व कप आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा. साल 2023 में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 16 एलीट टीमें भाग लेंगी. इस दौरान राउरकेला में टिकटों की बिक्री 19 दिसंबर से शुरू हुई और एक हफ्ते के भीतर सभी टिकट बिक गए. 

पहली बार होगा आयोजन

ओडिशा के राउलकेला में पहली बार विश्व कप मैचों का आयोजन किया जाएगा. यहां 19 दिसंबर को नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में हॉकी फैंस एकत्रित हुए. जिसके चलते एक हफ्ते अंदर सभी टिकट बिक गए. इसे पता चलता है कि बीते कुछ वर्षों में लोगों के अंदर हॉकी का पुराना प्यार पनप रहा है. 

राउरकेला में होंगे 20 मैच

राउरकेला में बनाए गए नए बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप के 20 मैच खेले जाएंगे. इस स्टेडियम में 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. जबकि भुवनेश्वर के मशहूर कलिंग स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 15 हजार है. कलिंग स्टेडियम में विश्व कप के 24 मैच खेले जाएंगे. जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और विश्व कप फाइनल जैसे अहम मुकाबले शामिल हैं. भारत को पूल डी में रखा गया है. 

ऐसा है भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम को पूल डी में रखा गया है. भारत 13 जनवरी को अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ राउरकेला में खेलेगा. उसके बाद 15 जनवरी को इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम अपने ग्रुप का आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ भुवनेश्वर में खेलेगी.  इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, बेलिज्यम, नीदरलैंड, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, साउथ अफ्रीका जापान चिली और वेल्स समेत 16 टीमें भाग लेंगी. 

क्या है टिकटों का मूल्य?

भारत का जिस दिन मैच होगा उस दिन वेस्ट स्टैंड में बैठने के 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड में बैठने के 400 रुपये और नॉर्थ स्टैंड में बैठने के 200 रुपये देने होंगे. जिस दिन भारत का मैच नहीं होगा उस दिन वेस्ट स्टैंड में बैठने का चार्ज 500 रुपये, ईस्ट स्टैंड में बैठने के 200 रुपये और नॉर्थ स्टैंड में बैठने के लिए 100 रुपये देने होंगे. 

यह भी पढ़ें:

Gracias Papa Lionel: अर्जेंटीना एफए ने जारी किया विश्व कप ट्रॉफी अनबॉक्स करते लड़के का विज्ञापन, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

IND vs BAN: अश्विन का छूटा कैच और बांग्लादेश के हाथ से फिसला मैच, वीडियो में देखें मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button