खेल

WPL 2025 full list of retained released players announced Mumbai Delhi Gujarat UP warriorz RCB

WPL 2025 Retention Full List: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट भी जारी की है. मुंबई ने हरमनप्रीत कौर समेत 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने कुल चार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. गुजरात की बात करें तो उसने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद टीमों के पर्स का भी पता चल गया है. आरसीबी के पास अब 3.25 करोड़ रुपए बचे हैं. मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए बचे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपए बचे हैं. गुजरात के पास 4.4 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं यूपी के पास 3.9 करोड़ रुपए बचे हैं.

गुजरात जायंट्स –

रिटेन: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, ऐश गार्डनर, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम,

रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, लॉरेन चीटल, तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान, वेदा कृष्णमूर्ति

यूपी वारियर्स –

रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश

रिलीज: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री

दिल्ली कैपिटल्स –

रिटेन : शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड

रिलीज़ : लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल

मुंबई इंडियंस –

रिटेन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, अमनदीप कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल

रिलीज : प्रियंका बाला, हुमैरा काज़ी, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –

रिटेन : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा

रिलीज : दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट

 

यह भी पढ़ें : WPL 2025 Retention: यूपी वॉरियर्स ने 4 खिलाड़ियों को किया रिलीज, दीप्ति शर्मा समेत देखें कौन-कौन हुआ रिटेन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button