भारत

Project Cheetah Seven More Cheetah To Be Released In Madhya Pradesh Kuno National Park In June

Project Cheetah Update: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में लगातार चीतों की मौत हो रही है. अब दो मादाओं सहित सात और चीतों को जून के आखिर तक खुले जंगल में छोड़ा जाएगा. प्रोजेक्ट चीता की निगरानी के लिए नियुक्त केंद्र की उच्च स्तरीय समिति ने बताया कि जून में सात चीतों को पार्क में छोड़े जाने की योजना है. 

कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में एक चीते को छोड़े जाने के तीन दिन बाद यह घोषणा की गई है. कूनो पार्क के खुले जंगल में अब चीतों की संख्या 7 हो गई है. नेशनल पार्क के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि तीन-चार साल की उम्र की दक्षिण अफ्रीका की मादा चीता नीरवा को रविवार (28 मई) शाम केएनपी में एक बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि अब तक सात चीतों को फ्री-रेंज में छोड़ा जा चुका है, जबकि 10 चीतों को अब भी बड़े बाड़े में रखा गया है. 

क्वारंटीन के बाद बाड़े में रखे गए थे चीते 

दरअसल, चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबियाई और दक्षिण अफ्रीकी चीतों को पहले क्वारंटीन फिर बड़े बाड़े और अब खुले जंगल में छोड़ने का सिलसिला जारी है. टास्क फोर्स कमेटी सहित विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही इन्हें खुले में छोड़ा जा रहा है. अब सात और चीतों को खुले में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. 

‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत नामीबिया से लाए गए चीते

भारत में चीतों को फिर से बसाने की योजना प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से पिछले साल 17 सितंबर को चीते केएनपी में लाए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था. इसके बाद सात नर और पांच मादा सहित 12 चीतों को इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से केएनपी लाया गया.

ये भी पढ़ें: 

Rahul Gandhi Speech: ‘मुस्लिम, आदिवासी और दलित…’, अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान पर संग्राम, बीजेपी बोली- देश को कर रहे हैं बदनाम | बड़ी बातें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button