ओमप्रकाश राजभर ने नहीं छोड़ी है आस…फिर बोले मेरा मंत्रिमंडल में शामिल होना तय | Omprakash Rajbhar has not given up hope joining Yogi cabinet is certain Ghazipur UP Politics


ओमप्रकाश राजभर.
यूपी के एनडीए के घटक दल के नेता ओमप्रकाश राजभर को लेकर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने और इंडिया गठबंधन के नेताओं के संपर्क होने की राजनीतिक चर्चा सामने आई थी. इसको लेकर जहुराबाद विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में आए ओमप्रकाश राजभर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. दिल्ली और लखनऊ में बातें तय हैं. ऐसे में कभी भी मंत्रिमंडल में वह शामिल हो सकते हैं.
इस दौरान मंत्री न बनने पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं से संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सूत्रों के हवाले से मीडिया के कुछ साथियों ने खबर चलाई थी. खबर तब सही होती है, जब राजभवन से कोई सूचना आती है या मुख्यमंत्री ऑफिस से कोई सूचना हो.
उसको माना जाता है कि यह कार्यक्रम टल गया है. जब राजभवन या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई सूचना ही नहीं है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से जिन साथियों ने खबर चलाई है अब उन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.
दारा सिंह के मामले पर बोले राजभर
इस दौरान जब पूछा गया कि जानकारी आ रही है कि दारा सिंह चौहान मंत्री नहीं बन रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का विषय है. यह मामला भाजपा, भारतीय समाज पार्टी, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच का है.
इसी दौरान पत्रकारों ने कहा कि यह आपका गठबंधन सिर्फ चुनाव को लेकर है या फिर क्षेत्र के विकास को लेकर भी है. इस पर उन्होंने कहा कि अब तक जो भी इधर गठबंधन हुए हैं. वह सब अवसरवादिता है. सत्ता में रहे और उस बाद कैसे रहे, एक तो यह गठबंधन है. हम सत्ता में कैसे रहे यह भी एक गठबंधन है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को किया खारिज
स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा माता लक्ष्मी पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य संविधान को नहीं मानते. हम उनकी बातों से सहमत नहीं हैं. बाबा साहब ने संविधान में सभी को अपने-अपने तरीके से धर्म को मानने की बात कही है. किसी भी धर्म के खिलाफ उंगली उठाने के लिए बाबा साहब ने संविधान में कहीं कोई बात नहीं कही है.
लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर भारतीय समाज पार्टी की तैयारी है. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी तो 80 सीट पर है. हमारी मांग तीन सीट की है, यदि मिल जाएगा तो ठीक है.
यह भी पढ़ें-बीहड़ में बागी से ज्यादा बीएसपी का खतरा, मायावती ना बिगाड़ दें कांग्रेस-बीजेपी का खेल?