एक से की कोर्ट में शादी, दूसरे से लिए सात फेरे… चालबाज महिला के झांसे में कैसे फंसे दरोगा जी


प्रतीकात्मक तस्र्वीर
शहर में पति-पत्नी और वो का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है. मामला पुलिस आयुक्त के सामने भी आया जहां बताया गया है कि एक महिला ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से शादी की. महिला ने एक शख्स से मंडप में तो एक से कोर्ट में शादी की है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला के दोनों पति दरोगा हैं. जिनमें से एक लखनऊ में और दूसरा कानपुर में तैनात है.
पुलिस महिला के खिलाफ जांच के दौरान न केवल महिला की पर्सनल जानकारी निकाल रही है जबकि शादी के दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है, बल्कि उसके 10 बैंक खातों का भी विवरण लिया जा रहा है. लखनऊ में तैनात एक दरोगा ने कानपुर में तैनात अपने समकक्ष दरोगा के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरोगा ने बताया कि उसने 17 फरवरी 2024 को मेरठ के मवाना में एक युवती से शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है और उसका पूर्व पति लखनऊ में तैनात दरोगा है. दोनों की पहली शादी 3 जुलाई 2019 को आर्य समाज मंदिर में हुई थी. उसी दिन गाजियाबाद के रजिस्ट्रार कार्यालय में उसका रजिस्ट्रेशन भी किया गया था.
ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के पहले विवाह के दस्तावेज प्राप्त कर लिए गए हैं. इसी आधार पर पुलिस ने दूसरी शादी करने और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है. दस्तावेजों का सत्यापन भी चल रहा है.
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि महिला के बैंक खातों में बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन किए गए हैं. पुलिस ने महिला के दो खातों से 80 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन पकड़ा है, जिनमें से एक खाते से करीब 30 लाख और दूसरे से 50 लाख रुपये भेजे गए हैं. पुलिस अन्य आठ खातों की भी जांच कर रही है. अब देखना यह है कि इस मामले में और कौन से नए तथ्य सामने आते हैं और पुलिस इसकी जांच में किस दिशा में आगे बढ़ती है.