भारत

New Delhi Railway Station Stamped News Railways took big steps to prevent stampede special plan for prayagraj Mahakumbh

New Delhi Railway Station Stamped: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) को बड़ा हादसा हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर-14 और 15 पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने भगदड़ के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब रेलवे ने बड़े कदम उठाए हैं. 

उत्तर रेलवे ने ऐसी स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. रेल मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, ‘प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें अब नई दिल्ली के रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर-16 से जाएंगी. जिन भी यात्रियों को अब प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़नी हैं वो सब अजमेरी गेट की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एंट्री करेंगे. इसके अलावा जो नियमित रूप से ट्रेनें चल रही हैं वो सभी प्लेटफॉर्म से होकर जाती रहेंगी.’

आरपीएफ और जीआरपी की टीमों की तैनाती

भीड़ भाड़ को रोकने और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए रेल मंत्रालय ने ये कदम उठाए हैं.रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भीड़ कंट्रोल करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों की संख्या और बढ़ा दी गई है.सुरक्षा बल यात्रियों की ट्रेन पकड़ने में मदद करेंगे और उन्हें ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में लगने को लेकर भी गाइड करेंगे. 

महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्रालय के मुताबिक, ‘उत्तर रेलवे ने प्रयागराज की ओर जाने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए शाम 7 बजे तक तीन विशेष ट्रेनें चलाईं. इसमें प्रयागराज के रास्ते दरभंगा के लिए एक विशेष ट्रेन और प्रयागराज की ओर 2 और विशेष ट्रेनें शामिल हैं. प्रयागराज की ओर नियमित ट्रेनों के अलावा एक और विशेष ट्रेन रात 9 बजे रवाना होगी. (17 फरवरी, 2025) को महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

रेलवे के मुताबिक, ‘हेल्पलाइन नंबर 139 भी लगातार काम कर रहा है. भारतीय रेलवे को रविवार (16 फरवरी) शाम 5 बजे तक भगदड़ की घटना से संबंधित 130 से अधिक कॉल आईं. इसके अलावा भारतीय रेलवे कर्मियों ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को उनके घर तक पहुंचाया और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया.’
 
 ये भी पढ़े: 

Delhi Railway Station Stampede: दो ट्रेनों का नाम एक जैसा… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर पुलिस ने बताई नई थ्योरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button