भारत
उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक गर्मी दिखाएगी प्रचंड रूप, कल चलेगी लू, मौसम विभाग का अलर्ट

देश में गर्मी का प्रंचड रूप देखने को मिल रहा है. इससे अगले दो दिनों तक राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, 30 मई को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. इसी तरह के हालात उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी रहने की संभावना व्यक्त की गई है.