खेल

IPL Player Auction 2023 Live Sanjay Manjrekar Says Mumbai Indians Can Target Overseas Spinners

Mumbai Indians: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस बार नीलामी में अपने स्पिन डिपार्टमेंट को सही करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि राहुल चाहर के जाने के बाद मुंबई की स्पिन गेंदबाजी कमजोर हुई है और वह इस बार कुछ विदेशी स्पिनर्स पर दांव लगा सकती है.

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी में मुंबई इंडियंस की जरूरतों पर बातचीत करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘हर IPL टीम को राशिद खान जैसे स्पिनर की जरूरत है. टीमें अपने-अपने राशिद खान और सुनील नरेन खोज रही हैं. ऐसे में एडम जम्पा और आदिल रशिद समीकरणों में फिट बैठते हैं.’

मांजरेकर कहते हैं, ‘मुंबई इंडियंस को राहुल चाहर को जाने नहीं देना चाहिए था. अब चूंकि वह नहीं हैं तो उन्हें किसी विदेशी गेंदबाज पर नजरें रखनी होंगी. तबरेज़ शम्सी भी एक स्पिनर हैं, जिनके लिए मुंबई इंडियंस इंटरेस्ट दिखा सकती है.’ 

मुंबई के 9 स्लाॉट खाली
मुंबई इंडियंस इस बार अपने नीलामी पर्स में 20.55 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हाल में कदम रखेगी. उसके पास 9 स्लॉट खाली हैं, इनमें 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी जगह है. मुंबई इंडियंस ने इस बार कुल 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वह 14 में से महज 4 मैच जीत सकी थी. अंक तालिका में वह 10वें पायदान पर थी.

News Reels

अभी ऐसी है मुंबई की स्क्वाड: आकाश माधवल, अर्जुन तेंदुलकर, डिवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकिन, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मोहम्मद अरशद खान, एन तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, जेसन बेहरनडॉर्फ (ट्रांसफर होकर आए)

यह भी पढ़ें…

IPL Auction में दूसरी सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रेंचाइजी होगी पंजाब किंग्स, जानें पर्स में कितनी रकम है बाकी और कितने स्लॉट हैं खाली

WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button