भारत

Advocate And MP Kapil Sibal Launched Insaaf Ke Sipahi Portal In Delhi And Slams BJP Over ED CBI Raids

Kapil Sibal Website Launch: मशहूर वकील और राज्यसभा सासंद कपिल सिब्बल ने शनिवार (11 मार्च) को दिल्ली (अातपग) के जंतर मंतर पर इंसाफ के सिपाही (Insaaf Ke Sipahi) वेबसाइट लॉन्च की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में जब भी बदलाव आया है वो वकीलों के जरिये ही आया, आप इतिहास उठाकर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की आजादी की बात करें तो महात्मा गांधी, गोविंद बल्लभ पंत, सीआर दास, मोतीलाल नेहरू जैसे कई ऐसे लोग थे जो वकील थे. 

पूर्व कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अमेरिकन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस, अब्राहम लिंकन, जेफरसन, फ्रेंच रिवॉल्यूशन की बुनियाद वकीलों ने रखी थी. कपिल सिब्बल ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ईडी भारत के नक्शे को अलग तरीके से देखता है और केवल विपक्षी पार्टियों की ओर से शासित राज्यों को निशाना बनाता है. वे बीजेपी शासित राज्यों को नहीं देखते. 

बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह बिहार की सत्ता गंवाने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया है. आप देख सकते हैं कि बिहार में क्या हो रहा है. उन्हें (राजद नेता व उप मुख्यमंत्री) तेजस्वी यादव और जनता दल यूनाइटेड के एकसाथ आने की पीड़ा महसूस हो रही है. लालू यादव के मुख्यमंत्री पद छोड़े सालों हो गए हैं. उन्हें अब अचानक ये मामले याद आ रहे हैं. 

“ये वेबसाइट 133 करोड़ भारतीयों की आवाज बनेगी”

इस मौके पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा भी सिब्बल के साथ मंच पर मौजूद थे. तन्खा और सिब्बल दोनों कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में शामिल हैं जिन्हें जी-23 के नाम से जाना जाता है. बाद में सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ दी थी. सिब्बल ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल की अपनी विचारधारा है, लेकिन जब आप भारत के संविधान का प्रस्तावना पढ़ते हैं तो पाएंगे कि संविधान का आधार न्याय है. उन्होंने पोर्टल के बारे में कहा कि हर व्यक्ति न्याय चाहता है, लेकिन बहुत कम इसके लिए लड़ते हैं. ये 133 करोड़ भारतीयों की आवाज बनेगी. हमें उम्मीद है कि यह बदलाव जन आंदोलन में तब्दील होगा.

ये भी पढ़ें-

H3N2 Influenza Virus: पुडुचेरी में सामने आए H3N2 वायरस के 79 मामले, अस्पतालों में किए गए बंदोबस्त, स्वास्थ्य विभाग ने बताया बचाव का उपाय

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button