उत्तर प्रदेशभारत

यूपी बिहार में 120 सीटों पर हरा देंगे, तो BJP का क्या होगा? अखिलेश ने जनविश्वास महारैली में बोला हमला | Jan Vishwas Maharally Patna Akhilesh Yadav BJP Lok Sabha Elections India Alliance

यूपी-बिहार में 120 सीटों पर हरा देंगे, तो BJP का क्या होगा? अखिलेश ने जनविश्वास महारैली में बोला हमला

अखिलेश यादवImage Credit source: PTI

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पटना में जनविश्वास महारैली से बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि यूपी और बिहार मिलकर बीजेपी को 120 सीटों पर हरा देंगे, तो बीजेपी का क्या होगा? उन्होंने इस अवसर पर नारा दिया कि बीजेपी हटाओ और देश बचाओ.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है, तो बिहार भी पीछे नहीं है. 40 हराओ का नारा यहां भी निकल जा रहा है. अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे, तो बीजेपी का क्या होगा?

उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन हमारे सभी लोगों को पता है. समुद्र मंथन के दौरान क्या हुआ था? यह सभी को मालूम है. साल 2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है. एक ओर वे लोग हैं, जो संविधान के रक्षक हैं, दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो संविधान के भक्षक हैं. संविधान को खत्म करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

डबल इंजन सरकार ने दी है बेरोजगारी

उन्होंने कहा कि यूपी में एक लड़की ने नौकरी नहीं मिलने पर जान दे दी. इसी तरह से कई घटनाएं घटी हैं. उत्तर प्रदेश में जहां से पीएम चुनकर आते हैं, जनता ने उन पर भरोसा किया है. उनको बहुमत दे दिया. डबल इंजन की सरकार ने उनको बेरोजगारी दी है, लेकिन बिहार में तेजस्वी ने नौकरी और रोजगार दे दी है.

उन्होंने कहा कि जो लोग परिवार वाले आप लोग हैं, यह आरोप लगाते हैं. अगर ऐसा है कि बीजेपी संकल्प ले कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे. किसी परिवार वाले से वोट मांगने बीजेपी के लोग नहीं जाएंगे.

जोश से ही आएगा बदलाव, अखिलेश का बीजेपी पर हमला

उन्होंने कहा कि यह जोश ही बदलाव लाएगा. बीजेपी को हटाएगा. जब जोशीले नौवजान मिल जाते हैं, तो बड़े-बड़े लोगों को तख्त हिल जाता है. पहली सूची बीजेपी की आ गई. बिहार बाहर है. इसमें बिहार नहीं है. बिहार से वे बाहर जाने वाले हैं. यूपी वाले भी उन्हें बाहर कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि लालू जी केवल बिहार का नहीं, पूरे देश के लोगों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. राजनीति की वजह से तकलीफ और परेशानी है. ये एजेंसी इसलिए आई है, क्योंकि राजनीति में हैं. अगर हम मुकाबला नहीं कर रहे होते हैं. तो एजेंसी नहीं आती है. उन्हें डर है कि गठबंधन उन्हें हटाने का काम करेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button