टेक्नोलॉजी

prime minister narendra modi meets elon musk and discussed ai and other things

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों के बीच गुरुवार को वॉशिंगटन में मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मस्क के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच टेक्नोलॉजी, स्पेस और मोबिलिटी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. 

चर्चा में रहे ये मुद्दे

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मस्क से मुलाकात के दौरान स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने AI, एंटरप्रेन्योरशिप और गुड गवर्नेंस को लेकर भी बातचीत होने की पुष्टि की है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों के बीच भारत में Starlink की सर्विस को लेकर भी बातचीत हुई है. बता दें कि स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करना चाह रही है. इसके लिए उसने सरकार की शर्तें स्वीकार कर ली हैं, लेकिन अभी तक उसे हरी झंडी नहीं मिली है. 

कहां आ रही अड़चन?

भारत में अभी तक स्टारलिंक को स्पेक्ट्रम आवंटन नहीं हो पाया है. दरअसल, स्टारलिंक चाहती है कि स्पेक्ट्रम का आवंटन होना चाहिए न कि इसके लिए बोली लगनी चाहिए. दूसरी तरफ रिलयांस जियो इसका विरोध करते हुए स्पेक्ट्रम की बोली लगाने की मांग कर रही है. भारत सरकार इस मामले में स्टारलिंक के पक्ष में है और वह स्पेक्ट्रम आवंटन की बात कर रही है. फिलहाल स्टारलिंक का आवेदन सरकार के पास है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में कोई फैसला हो सकता है.

महंगी होने वाली है स्टारलिंक की सर्विस
 
स्टारलिंक की सर्विस महंगी रहने वाली है और इसके लिए लोगों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा. इंस्टॉलेशन के समय 20,000-30,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है और कंपनी के मासिक प्लान 850 रुपये से लेकर कई हजारों तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या अगले हफ्ते लॉन्च होगा iPhone SE 4? Tim Cook ने दिखाया टीजर, डेट भी हुई कन्फर्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button