अल्ट्रासाउंड में दिखे दो, पैदा हुआ एक…बच्चा चोरी का आरोप लगा अस्पताल में काटा बवाल | Basti women hospital child stolen two children seen in ultrasound uproar over delivery


बस्ती के महिला अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में हंगामा
उत्तर प्रदेश में बस्ती के महिला अस्पताल में रविवार को अजीब स्थिति बन गई. यहां प्रसव के लिए आई एक महिला के परिजनों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में प्रसूता के गर्भ में जुड़वा बच्चों की पुष्टि हुई थी, लेकिन डिलीवरी के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने एक बच्चा गायब कर दिया है. प्रसूता के पति ने इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस को शिकायत भी दी है.
कहा है कि उनके बच्चे को अस्पताल के कर्मचारियों ने बेच दिया है. परिजन काफी देर तक अस्पताल में हंगामा करते रहे. इसके बाद सीएमएस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. कहा कि यदि दो बच्चों की डिलीवरी हुई होगी तो उन्हें दूसरा बच्चा भी मिलेगा. अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
अल्ट्रासाउंड में दिखे दो बच्चे
उधर, प्रसूता के पति रमेश कुमार ने बताया कि प्रसव से पहले उन्होंने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया था. इसमें पता चला था कि गर्भ में जुड़वा बच्चे है. उन्होंने बताया कि गर्भ में जुड़वा बच्चे होने की वजह से कुछ दिक्कतें भी थीं. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसव भी कराया, लेकिन उन्हें केवल एक ही बच्चा सौंपा गया.
ये भी पढ़ें
29 दिसंबर को हुई थी भर्ती
दूसरे बच्चे को अस्पताल के कर्मचारियों ने ऑपरेशन थिएटर से ही चोरीकर से गायब कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के दुबखरा गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा को प्रसव के लिए महिला अस्पताल में 29 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. उसी दिन देर शाम उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई. इसके बाद डॉक्टरों ने आकर बताया कि एक ही बच्चा पैदा हुआ है. जबकि इससे पहले कराए गए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में उनकी पत्नी को जुड़वा बच्चा होने की पुष्टि हुई थी.