मनोरंजन

Oppenheimer Movie Scene Controversy Between Cillian Murphy And Florence Pugh Reciting Bhagvad Gita Christopher Nolan

Oppenheimer Scene Controversy: ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ धमाल मचा रही है. इंडिया में फिल्म ने दो दिन में ही 35 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. एक तरफ फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है, वहीं फिल्म अब विवादों में भी आ गई है.

ओपेनहाइमर को लेकर विवाद

दरअसल, फिल्म में एक्टर Cillian Murphy और Florence Pugh के बीच इंटीमेट सीन फिल्माया गया है. इस सीन के दौरान दोनों एक्टर भगवद गीता के बारे में बात करते नजर आए हैं. ओपेनहाइमर भगवद गीता के कुछ श्लोक पढ़ते भी नजर आ रहे हैं. ओपेनहाइमर की गर्लफ्रेंड उनसे उस किताब के बारे में पूछती हैं जिसके बाद वो उसे संस्कृत भाषा की किताब बताते हैं. बता दें कि ओपनहाइमर इस सीन के दौरान भगवद गीता का नाम नहीं लेते हैं.

CBFC इस सीन के साथ कैसे दे सकता है मंजूरी: उ दय माहुरकर

भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की. उन्होंने कहा, “कोई भी हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) इस सीन के साथ फिल्म को कैसे मंजूरी दे सकता है.”

सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग

वहीं Cillian Murphy और Florence Pugh के प्राइवेट सीन को लेकर इंडिया में लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये हिंदू  धर्म का अपमान है. लोग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- ‘मैं फिल्म ओपेनहाइमर का बायकॉट कर रहा हूं. मुझे अभी पता चला कि इसमें भगवद गीता से जुड़ा एक आपत्तिजनक सीन है. मैं इसे यहां रिपीट नहीं करूंगा. कभी भी हॉलीवुड और वेस्ट पर भरोसा न करें कि वो हिंदू धर्म को सकारात्मक तरीके से वर्णन करेंगे.’ यूजर्स फिल्म की बायकॉट की मांग के साथ इसी तरह के कई कमेंट्स कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें- मेगास्टार Surya के फैंस को मेकर्स का बड़ा सरप्राइज, फिल्म ‘कांगुवा’ की पहली झलक आई सामने



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button