IND vs NZ Score Live Updates India vs New Zealand 2nd ODI Cricket Match Commentary Live Telecast Online

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच अब से कुछ देर में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. कीवी टीम के लिए यह करो या मरो वाला मैच है. न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. अगर कीवी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके हाथ से सीरीज फिसल जाएगी.
हैदराबाद में खेल गया पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. रोहित शर्मा एंड कंपनी जब दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में अजेय बढ़त लेने का होगा.
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. उमरान मलिक को दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आइए आपको दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है कीवी टीम
कीवी टीम को भले ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में मेहमान टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. एक बार फिर सभी की नजरें फिन एलेन और ब्रेसवेल जैसे युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी.
उमरान को मिल सकता है मौका
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित रहे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने भारत के बॉलर्स पर जमकर प्रहार किया था. उस मुकाबले में उमरान मलिक की कमी खली थी. भारत के लिए दूसरा मुकाबला अहम है. इसलिए रोहित शर्मा बिना कोई प्रयोग किए उमरान मलिक को मौका देना चाहेंगे. क्योंकि उमरान के पास वह गति है जिसके चलते गेंदबाजों को बीट कर सकते हैं. न्यूजलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उनका खेलना तय है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.