youngest players to debut for csk in ipl history ayush mhatre youngest csk debutant noor ahmad matheesha pathirana ipl 2025


IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में CSK ने आयुष म्हात्रे को डेब्यू करने का मौका दिया. उन्होंने अपने डेब्यू में 15 गेंदों में 32 रन की तूफानी पारी खेली.

आयुष म्हात्रे अब IPL इतिहास में CSK के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 17 साल 278 दिन की उम्र में चेन्नई के लिए डेब्यू किया है.

CSK के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी अभिनव मुकुन्द रहे. उन्होंने 2008 में 18 साल 139 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेला था.

तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 19 साल 123 दिन की उम्र में CSK के लिए पहला मैच खेला था. अंकित ने अपना डेब्यू साल 2013 में किया और उस साल उन्हें 10 लाख रुपये की सैलरी मिली थी.

मथीशा पाथिराना अभी CSK टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 2022 में 19 साल 148 दिन की आयु में CSK के लिए पहला मैच खेला था. पाथिराना अब तक 26 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं.

IPL 2025 में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. उन्होंने 20 साल 79 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेला.
Published at : 20 Apr 2025 08:28 PM (IST)