अमेठी में फकीर का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल… लोगों ने जमकर पीटा | uttar pradesh fakir baba caught while flirting in amethi video viral stwat


अमेठी में फकीर बाबा रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बाबा का रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक फकीर का बताया जा रहा है. जो अपनी कुटिया में एक नाबालिग बच्ची के साथ रंगरलियां मना रहा था. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर बाबा की पिटाई कर दी. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज रायबरेली का है. यहां के सुल्तानपुर रोड स्थित एक मस्जिद के पास पिछले 7 सालों से एक तथाकथित मुस्लिम सामाज का फकीर कुटिया बनाकर रह रहा था. बीती रात करीब 01 बजे फकीर एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. छेड़छाड़ की भनक लगते ही मौके पर गांववाले पहुंचकर बाबा की पिटाई कर दी.
जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो वह बाबा यह कृत्य लंबे समय से कर रहा था. बाबा की इस हरकत से स्थानीय लोग नाराज थे. उन्हीं के समुदाय के कुछ लोग बाबा पर नजर बनाए हुए थे. बुधवार की रात लोगों ने बच्ची को मस्जिद के समीप कुटिया में प्रवेश करते हुए देख लिया था. उसके बाद महिलाओं संग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर, बाबा को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें
पहचान छिपाकर रह रहा था फकीर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा हमेशा नकाब में रहता था. जिसकी वजह से आज तक किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा था. बाबा का नाम नुरूल हुदा है जो कौशाम्बी जनपद का रहने वाला था. वह करीब सात सालों से पहचान छिपाकर जायस के मोजमगंज में रह रहा था. बाबा पर स्थानीय लोगों को पहले से ही शक था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुटिया की तलाशी ली तो मौके से स्वास्थ्य वर्धक दवाएं, साउंड सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है.
पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फकीर बाबा को शांति भंग की धारा में पाबन्द किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.