जुर्म

8 year old girl murdered in Army Quarter Delhi teenager arrested for killing Shankar Vihar Vasant Vihar

Delhi Murder Case: दिल्ली के वसंत विहार इलाके से लापता हुई 8 साल की बच्ची का शव मंगलवार (24 दिसंबर) सुबह शंकर विहार मिलिट्री स्टेशन के एक खाली मकान में मिला. पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने की, जिसने दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर बच्ची का गला दबाकर उसकी जान ले ली. जानकारी के अनुसार आरोपी ने बच्ची के गले में दुपट्टा बांधकर इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की.

सोमवार (23 दिसंबर) रात बच्ची के घर से गायब होने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर बच्ची की तलाश की और मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की पहचान की गई जो बच्ची का पड़ोसी था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्ची उसे ‘भाई’ कहकर बुलाती थी और उसने बहलाकर उसे सुनसान घर में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया.

स्थानीय लोगों ने सड़कों पर किया प्रदर्शन

घटना के बाद शंकर विहार क्षेत्र में भारी गुस्सा देखा गया. पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और सेना परिसर के अंदर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांत हुआ.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब हत्या और बाकी गंभीर धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. सेना ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. फिलहास मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि अपराध के पीछे के मकसद का पूरी तरह खुलासा हो सके. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Pushpa-2 Screening Stampede Case: ‘महिला की मौत की खबर दूसरे दिन मिली’, 4 घंटे की पूछताछ में अल्लू अर्जुन ने क्या-क्या खुलासे किए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button