उत्तर प्रदेशभारत

अब अपार्टमेंट से भी कम कीमत पर लखनऊ में मिलेगा प्लॉट, यूपी हाउसिंग बोर्ड जनवरी में 5000 प्लॉट की योजना करेगा लॉन्च!

अब अपार्टमेंट से भी कम कीमत पर लखनऊ में मिलेगा प्लॉट, यूपी हाउसिंग बोर्ड जनवरी में 5000 प्लॉट की योजना करेगा लॉन्च!

कॉन्सेप्ट इमेज.

13 जनवरी को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ के गोसाईगंज में 5000 प्लॉट की योजना लॉन्च करेगा, जिसमें से 2000 भूखंड की योजना का पंजीकरण तत्काल शुरू कर दिया जाएगा, जबकि बाकी बचे हुए 3000 प्लॉट का रजिस्ट्रेशन बाद में खोला जाएगा. 72 से 300 वर्ग मीटर तक क्षेत्रफल के प्लॉट होंगे, जिनकी कीमत 22000 से 23000 रुपए वर्ग मीटर तय की गई है.

कहिए खबर कैसी रही. इसका मतलब ये हुआ कि 65 से 70 लाख की कीमत में लखनऊ के अच्छे लोकेशन पर आपके प्लॉट का सपना सच होने जा रहा है. अब आवास आयुक्त का क्या कहना है ये भी जान लीजिए.

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने दी. उन्होंने कहा कि प्लॉट की यह योजना बोर्ड से पहले ही पारित की जा चुकी है. हम 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण गोसाईगंज में कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: 26 जनवरी से शुरू हो सकता है LDA के एजुकेशन सिटी में प्लॉट का रजिस्ट्रेशन, कीमत होगी इतनी

किसानों से लैंड पूलिंग पर जमीन ली गई है, जिसमें किसान आवास विकास परिषद के साझेदार होंगे. उनकी दी गई जमीन के बदले उन्हें विकसित भूखंड दिए जाएंगे, जिससे उन्हें जबरदस्त फायदा होगा. उन्होंने बताया कि 72 से 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के यह भूखंड होंगे. दो साल में आवंटियों को कब्जा दे देंगे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में अगर सस्ते दाम पर लेना है सरकारी प्लॉट तो कहां और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

मतलब की कम कीमत पर भी आपको प्लॉट उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही बिल्डरों की तरह लटकाने जैसी कोई बात नहीं होगी और जमीन साफ सुथरी है कि नहीं, कोई लफड़ा तो नहीं है, ये बेकार की टेंशन भी नहीं रहेगी. तो 13 जनवरी के लिए तैयार हैं न आप!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button